vaibhav upadhyay

My photo
allahabad, uttar pradesh, India
meri soch or mere sbd se jo kuch bna wo meri khud ki abhivyakti hai....!!!!!

Wednesday, April 22, 2015

विज्ञापन में विज्ञापन अपील और भाषा का महत्त्व
विज्ञापन आज सबसे ज्यादा अपने रचनात्मकता पे टीका हुआ है। और यह इसके अपील और इसके भाषा पे निर्भर है। आज विज्ञापन जिस तरह आकर्षक और बेबाकी भाषा उपयोग कर रही है, वह इन सारी चीजों को पूरी रह स्पष्ट करती है। आज अपील और भाषा दोनों नैतिकता को चोट पंहुचा रही है। इसके उपरांत भी विज्ञापन में इन दोनों का बहुत महत्त्व है। उत्पाद, विज्ञापन और ग्राहक का अदभूत रिश्ता विज्ञापन अपील और उसकी भाषा पर ही केन्द्रित होती है, जितना रोचक और सटीक अपील होगा, उत्पाद से ग्राहक का जुडाव उतना ही बेहतर होगा। आइये आगे विभिन्न विज्ञापन अपील पर नजर डालें। विज्ञापन में विज्ञापन अपील बहुत ही रोचक होता है।

No comments:

Post a Comment